साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमें लाहौर में आमने-सामने हैं. ये मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है. दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका को 269 रनों पर ढेर कर दिया. लेकिन पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और 170 रन तक भी नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते अब साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबले में लौट आई है.
पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज
मुकाबले की दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. इस पारी में कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आकंड़ा नहीं छू सका, जिसकी वजह बाएं हाथ के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी रहे. सेनुरन मुथुसामी इस मैच में पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे. पहली पारी में टीम के सबसे सफल बनने के बाद दूसरी पारी में वह और भी घातक हो गए. मुथुसामी की जादुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम इस पारी में सिर्फ 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
सेनुरन मुथुसामी ने इस पारी में 17 ओवर फेंके और 57 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, सलमान आगा, शाहीन शाह अफरीदी और नोमान अली को अपना शिकार बनाया. बता दें, सेनुरन मुथुसामी ने पहली पारी में 6 विकेट भी चटकाए थे. यानी सेनुरन मुथुसामी इस मुकाबले में कुल 11 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया.
रिपोर्ट बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
सेनुरन मुथुसामी साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चौथे ऐसे स्पिनर बने हैं जिसने एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले साल 2018 में केशव महाराज ने ऐसा किया था. वहीं, ह्यूग टेफील्ड और पॉल एडम्स साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा कर चुके हैं. ह्यूग टेफील्ड ने तो अपने करियर में दो बार टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल लिया था.