एक-एक रन के लिए तरसे इंग्लैंड के बल्लेबाज, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बना इतने कम रनों का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की ओर से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. सीरीज के आखिरी मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने के मिला. इस मैच में इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट के इतिहास का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 6.3 ओवर में अपने टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. इस दौरान जेमी स्मिथ 5 रन, बेन डकेट 8 रन, जो रूट 2 रन और कप्तान हैरी ब्रुक 6 रन ही बना सके. इस सीरीज के पहले दो मैचों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. शुरुआती मैच में टॉप-4 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 6 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मुकाबले में टॉप-4 बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़े थे. यानी इन 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने सिर्फ 84 रन बनाए.

इसी के साथ इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सीरीज या टूर्नामेंट में किसी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों की ओर से बनाए जए सबसे कम रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश की टीम के नाम था. बांग्लादेश के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 1988 एशिया कप में सिर्फ 89 रन ही बनाए थे. लेकिन इंग्लैंड ने 27 साल बाद इससे भी ज्यादा खराब खेल दिखाते हुए ये रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है.

न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों ने बरपाया कहर

बता दें, सीरीज का पहला मैच माउंट मॉन्गनुई में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 223 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी थी. इस दौरान न्यूजीलैंड की ओर से युवा गेंदबाज जैकरी फाउल्क्स ने 4 विकेट चटकाए थे, जिन्होंने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए थे. वहीं, दूसरा वनडे हैमिल्टन के सेडन पार्क में हुआ था, जहां इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर धराशायी हो गई थी. टीम 36 ओवरों में सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड ने अपनी गेंदबाजी के दम पर इन दोनों ही मैचों में आसान जीत हासिल की. अब आखिरी मैच में भी उनकी ओर से कुछ ऐसी ही कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली.