ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को बुरी तरह डांटा, भारत पर 5 रनों के जुर्माना का खतरा

Rishabh Pant Warning: गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव को डांट लगा दी, इसकी वजह था उनका देरी से गेंदबाजी करना जिसकी वजह से दो बार पंत को अंपायर ने चेतावनी दे दी. ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कुलदीप यादव को डांटते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने साथियों पर ये भी तंज कसा कि क्या आप लोग घर पर खेल रहे हो?

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को कैसे डांटा?

ऋषभ पंत का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया है जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. पंत ने कहा,’यार 30 सेकेंड का टाइमर है, घर पर खेल रहे हो क्या. एक बॉल डाल जल्दी. यार कुलदीप दोनों बार वॉर्निंग ले ली. पूरा एक ओवर थोड़े ना चाहिए. मजाक बना रखा है यार टेस्ट क्रिकेट को. फील्ड मुझे करने दो, तू टप्पे से डालने को देख. भाई कल पूरे दिन मेहनत की है यार. छोड़ेंगे नहीं.’

अब हुई गलती तो लगेगा जुर्माना

बता दें टेस्ट क्रिकेट में नियम है कि हर ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर 60 सेकेंड में शुरू हो जाना चाहिए, देरी होने पर अंपायर चेतावनी देते हैं. टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत को दो बार चेतावनी मिल चुकी है. पहली चेतावनी खेल के पहले दिन 45वें ओवर में मिली थी वहीं दूसरे दिन 88वें ओवर में ये वॉर्निंग मिली. तीसरी बार गलती होने पर टीम इंडिया पर 5 रनों का जुर्माना लगाया जाएगा.