इस भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों में ठोका शतक, वैभव सूर्यवंशी ने मारे इतने छक्के

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन कुछ गजब की पारियां देखने को मिलीं जिनमें सबसे बड़ा कमाल गुजरात के कप्तान उर्विल पटेल ने किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 31 गेंदों में शतक लगा दिया. हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में सेना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए. जवाब में गुजरात के ओपनर आर्या देसाई और कप्तान उर्विल पटेल ने मानो कहर ही ढा दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 70 गेंदों में 174 रन जोड़कर गुजरात को एकतरफा जीत दिला दी.

उर्विल पटेल का शतक

उर्विल पटेल ने सेना के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 10 छक्के, 12 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 321 से ज्यादा का रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये उनका दूसरा सबसे तेज शतक है, इससे पहले वो 28 गेंदों में भी शतक लगा चुके हैं. वो टी20 में भारत के सबसे तेज शतकवीर हैं.

वैभव सूर्यवंशी हुए फेल

वैभव सूर्यवंशी ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी में बिहार के लिए मैच खेला. चंडीगढ़ के खिलाफ हुए इस मुकाबले में वैभव ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए लेकिन चौथी गेंद पर उन्हें संदीप शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उनके आउट होने के बाद बिहार का कोई खिलाड़ी तेजी से बैटिंग नहीं कर पाया. सकीबुल गनी और बिपिन सौरभ ने 36-36 रनों की पारी खेली लेकिन बिहार की टीम 157 रन ही बना सकी. जवाब में चंडीगढ़ ने लक्ष्य 18.4 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ये विस्फोटक बल्लेबाज भी रहे फेल

सिर्फ वैभव सूर्यवंशी नहीं दूसरे कुछ विस्फोटक बल्लेबाज भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में फेल रहे. आयुष म्हात्रे 18 रन बना पाए. पृथ्वी शॉ ने 5 ही रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 6 रन निकले. इशान किशन 27 और नीतीश राणा 1 रन ही बना सके. प्रियांश आर्या ने 39 रनों की पारी खेली. आयुष बढोनी ने 30 रन बनाए.