एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में 28 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवरों में 146 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरकर अच्छी बल्लेबाजी की और मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 19.4 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को भारतीय टीम ने जीतकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। खबरें आई हैं कि, इस टूर्नामेंट के बाद अब भारतीय क्रिकेट के 2 खिलाड़ी दोबारा कभी एशिया कप में हिस्सा नहीं दिखाएंगे और ये इनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है।
इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया करियर का आखिरी Asia Cup

सूर्यकुमार यादव
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव कर रहे थे और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब को अपने नाम किया है। सूर्या के बारे में कहा जा रहा है कि, ये अब एशिया कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सूर्या सिर्फ टी20आई में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं और अब अगला एशिया कप ओडीआई प्रारूप में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव सिर्फ टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं और ओडीआई में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, टी20आई वर्ल्डकप 2026 के बाद ये खराब फॉर्म की वजह से संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस टूर्नामेंट में भी इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद एक्सपर्ट्स इन्हें क्रिकेट से दूर रखने की सलाह दे रहे हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों की 6 पारियों में 18.00 की औसत से 72 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 101.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – तिलक की कमाल की पारी, कुलदीप का विकेट का चौका, फाइनल में पाक को रौंदकर भारत ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब
हर्षित राणा
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हर्षित राणा को भी बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया था। इसके बाद इन्हें 2 मैचों की प्लेइंग 11 में भी शामिल किया गया और इन दोनों ही मैचों में इन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में इन्हें ओमान के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया था और इस मुकाबले में इन्होंने बैटिंग करते हुए 13 रन बनाए थे और इसके बाद बॉलिंग करते हुए इन्होंने एक विकेट लिया था। वहीं श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में खेलते हुए इन्होंने 54 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया था।
इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित होगा और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब दोबारा कभी स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा। अब क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से हर्षित राणा का पत्ता कटेगा।
FAQs
Asia Cup में सूर्यकुमार यादव ने कितने रन बनाए हैं?
Asia Cup 2025 में हर्षित राणा ने कितने विकेट लिए हैं?
Asia Cup 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को कितने विकेटों से हराया?
इसे भी पढ़ें – “अगली बार बताएंगे,” भारत के खिलाफ लगातार तीसरा मैच हारने के बाद भी सलमान आगा का नहीं टुटा घमंड, भारत को नेक्स्ट मैच की दे डाली धमकी
The post इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम एशिया कप, अब शायद कभी नहीं ले पाएंगे इस टूर्नामेंट में हिस्सा appeared first on khelja.