भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के सेलेक्शन का मसला एक बार फिर गरमा गया है. पिछले साल टीम इंडिया में एंट्री करने के बाद मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की करते दिख रहे सरफराज फिलहाल अब सेलेक्ट तक नहीं हो रहे हैं. टीम इंडिया तो दूर, अब सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी नहीं चुना जा रहा है और इस पर बड़ा बवाल मचा हुआ है. इन सबके बीच सरफराज को घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर का साथ मिला है, जिनका कहना है कि इस बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया ए टीम में खेलने की जरूरत नहीं है.
रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड के मैच से पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इसकी वजह उनकी अनदेखी है. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए हाल ही में इंडिया ए टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई, जबकि केएल राहुल समेत टेस्ट टीम के सीनियर टीम के कुछ खिलाड़ियों को दूसरे मैच के स्क्वॉड में शामिल किया गया. मगर इस सीरीज के लिए भी सरफराज को नहीं चुना गया, जिसने सवाल खड़े कर दिए जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में और उससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी कुछ अच्छी पारियां खेली थीं.
मगर इसके बावजूद जब सरफराज खान को टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया तो सवाल खड़े होने लग गए. हर कोई इसकी अलग-अलग वजह बता रहा है. सवाल यहां तक उठने लगे हैं कि अगर उन्हें इंडिया ए के लिए नहीं चुना जा रहा तो क्या उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक भी नहीं समझा जा रहा. हालांकि, टीम इंडिया के ऑलराउंडर मुंबई टीम में सरफराज के कप्तान शार्दुल इसे दूसरे तरीके से देखते हैं. शार्दुल का मानना है कि सरफराज को खुद को साबित करने के लिए ए सीरीज की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा, “इन दिनों, इंडिया ए टीम के लिए उन लोगों को चुना जाता है, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार करना हो. सरफराज को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया ए मैच की जरूरत नहीं है. अगर वो फिर से बड़े स्कोर बनाता है तो वो सीधे टेस्ट सीरीज भी खेल सकता है.”
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 30 अक्टूबर से इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि दूसरा मैच 6 नवंबर से शुरू होगा. ये दोनों ही मैच बेंगुलरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे. इस सीरीज के तुरंत बाद 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी. अब सरफराज खान इंडिया ए के जरिए तो अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सकते. ऐसे में उनके पास रणजी ट्रॉफी में अपना केस मजबूत करने का मौका है. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले मैच में 42 और 32 रन के स्कोर बनाए थे और अब उनके पास छत्तीसगढ़ और राजस्थान के खिलाफ बड़े स्कोर बनाकर सेलेक्टर्स का ध्यान खींचने का मौका होगा.