अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, पहले बने ओपनर, फिर चटका दिए इतने विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा की टीम में अहम भूमिका निभाई. कोलकाता ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस टी20 मैच में गोवा ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन बनाए. जवाब में चंडीगढ़ की पूरी टीम 19 ओवरों में सिर्फ 121 रनों पर सिमट गई. अर्जुन तेंदुलकर की दमदार गेंदबाजी ने चंडीगढ़ के बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया.

अर्जुन तेंदुलकर ने की ओपनिंग

टॉस जीतकर चंडीगढ़ के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो शुरुआत में तो सही लगा, लेकिन गोवा के बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए 9 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके भी शामिल रहे. लेकिन एक गलती के चलते वह रन आउट हो गए. हालांकि, ललित यादव ने एक दमदार पारी खेली और 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. जिसके चलते गोवा की टीम 173 रन बनाने में कामयाब रही.

गेंदबाजी में बरपाया कहर

टारगेट का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने चार ओवर के स्पेल में कमाल दिखाया. उन्होंने पावरप्ले में ही चंडीगढ़ के दो स्टार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले 2 ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने बाकी के 2 ओवर में भी सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए 1 और विकेट हासिल किया. यानी उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते चंडीगढ़ की टीम 19 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

आईपीएल 2026 में भी आएंगे नजर

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 30 लाख रुपए में मुंबई इंडियंस (MI) से ट्रेड किया है. अर्जुन तेंदुलकर के लिए ये सीजन काफी अहम रहने वाले हैं. वह पहली बार मुंबई इंडियंस के अलावा किसी दूसरी टीम के लिए खेलने उतरेंगे.