अभिषेक शर्मा को तूफानी क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने लिया खतरनाक रिस्क, देखें Video

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अबतक दो मैचों में दो असरदार पारियां खेली हैं जिनके दम पर टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की है. अभिषेक शर्मा ने खासतौर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर धुनाई की जिसकी वजह से टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली. बड़ी बात ये है कि अभिषेक शर्मा अपने पिता राजकुमार शर्मा के सामने ये पारी खेल रहे थे. राजकुमार शर्मा भी एशिया कप देखने दुबई पहुंचे हैं जहां उन्होंने बताया कि कैसे अभिषेक शर्मा इतनी कमाल के स्ट्रोक्स लगाते हैं. राजकुमार शर्मा ने अभिषेक को क्रिकेटर बनाने के लिए एक बड़ा रिस्क भी लिया, जिसका खुलासा उन्होंने बीसीसीआई के वीडियो में किया.

पिता ने अभिषेक शर्मा को लेकर लिया बड़ा रिस्क

अभिषेक शर्मा के पिता ने बीसीसीआई से बातचीत में बताया, ‘जब मैं इसे ट्रेनिंग कराता था तो अंडर 16 में मैंने इसे 150 किमी. प्रति घंटे की गेंदों पर इसे प्रैक्टिस करवाई. सब कहते थे कहीं इसे बॉल ना लग जाए. मैं इससे पूछता था अभिषेक खेलेगा तो ये कहता था पापा इससे भी तेज कराओ. पावर हिटिंग इसकी नेचुरल है और तेज गेंद खेलकर इसकी तकनीक बन गई.’

गेंद से भी मैच जिताएंगे अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के पिता ने बताया कि उनका बेटा आगे जाकर गेंदबाजी में भी टीम इंडिया को मैच जिताएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हूं. मैं भी काफी इंडिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला हूं. मैं इससे खूब बॉलिंग कराता था, इसकी हाथ की पोजिशन देखता था और इसकी वजह से ये अच्छा बॉलर बन गया. आने वाले वक्त में ये टीम इंडिया को अच्छी बॉलिंग कर के भी देगा.’

युवराज सिंह का है बड़ा हाथ

अभिषेक के पिता ने बताया कि युवराज सिंह का भी उनकी कामयाबी में बड़ा हाथ है. अभिषेक के पिता ने कहा, ‘युवराज सिंह का अभिषेक शर्मा के करियर में बड़ा हाथ है. उन्होंने इसे काफी समय दिया, अपना अनुभव शेयर किया. युवराज का बेहद शुक्रिया, उन्होंने इसे इंटरनएशनल एक्सपीरियंस दिया. बड़े-बड़े खिलाड़ी और बड़े कोच अभिषेक के साथ जुड़े हुए हैं, उनका एक्सपीरियंस भी काफी ज्यादा है, तो मैं बहुत खुश हूं कि वो इसे प्यार और आशीर्वाद देते हैं. आज इंडिया के लिए खेल रहा है, हमें बहुत खुशी हो रही है, भगवान ने इसे मौका दिया है. मैं सबका धन्यवाद देता हूं, बीसीसीआई के सेलेक्टर्स, कोच सबका शुक्रिया अदा करता हूं. मेरी कामना है कि इंडिया एशिया कप जीते और अभिषेक अच्छा प्रदर्शन करे.’

‘बचपन से ही क्रिकेट से था प्यार’

अभिषेक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट को बेहद प्यार करता था. उन्होंने कहा, ‘मैं भी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हूं, मेरे घर में क्रिकेट का ही माहौल था.ये छोटा था और मेरा बैट पकड़कर खेलता था. अपनी मम्मी को परेशान करता था. मेरी दो बेटियां हैं उन्हें कहता था कि मुझे रात में बैटिंग प्रैक्टिस कराओ.कहता था मुझे डाइव मारनी है मुझे कैच प्रैक्टिस कराओ. इसका जुनून देखकर मुझे लगा कि ये प्लेयर बन सकता है, मैं इसे ग्राउंड ले आया. जो सीनियर खिलाड़ी थे वो सब कहते थे कि आपके बेटे में बहुत टैलेंट है, ये एक दिन इंडिया खेलेगा. मैंने कहा कि ये तो अभी बच्चा है, उसने अभी बैट पकड़ना ही सीखा है. लेकिन लोगों का आशीर्वाद, सबका प्यार और इसकी मेहनत उसको यहां तक ले आई.’