अभिषेक-कुलदीप को 10 में से 10 तो गिल को मात्र 3 नंबर, जानें एशिया कप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की रेटिंग

Team India

टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 के खिताब को अपने नाम कर दिया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की और इस जीत की वजह से भारतीय टीम को नौवां खिताब मिल चुका है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया तो इसके साथ ही कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का था।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की रेटिंग टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर कैसी है। इसमें से 2 खिलाड़ियों को 10/10 रेटिंग मिली है और इसके साथ ही कई स्टार खिलाड़ियों की रेटिंग तो 5 के भी नीचे है। हम आपको 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को 2 पैराग्राफ के माध्यम से बताने जा रहे हैं। इसमें से एक पैराग्राफ में 6 से 10 तक के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे पैराग्राफ में 5 से नीचे रेटिंग के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Team India के लिए इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Abhishek and Kuldeep got 10 out of 10, while Gill got only 3. Find out the ratings of all Team India players in the Asia Cup.
Abhishek and Kuldeep got 10 out of 10, while Gill got only 3. Find out the ratings of all Team India players in the Asia Cup.

एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए कई खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया और इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने बेहतरीन खेल दिखाया और दोनों को 10/10 रेटिंग मिली इनके अलावा फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच तिलक वर्मा को 8 रेटिंग दी गई है।

इन खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने अच्छी बॉलिंग की और इन्हें 7 रेटिंग मिली है। बुमराह के साथ ही शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती को भी 7-7 रेटिंग मिली है। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को 6-6 रेटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़ें – तिलक की कमाल की पारी, कुलदीप का विकेट का चौका, फाइनल में पाक को रौंदकर भारत ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब

Team India के लिए इन खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन

एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने इस सत्र में खेलते हुए कुछ खास खेल नहीं दिखाया। इन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों में अपना विकेट गवांया और विरोधी टीम को आसानी से रन बनाना दिया। एक-दो बार तो ऐसा लगा कि, ये खिलाड़ी कहीं भारतीय टीम की हार की मुख्य वजह न बन पाएं।

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव की रेटिंग 4 की है और उपकप्तान शुभमन गिल को 3 रेटिंग मिली है। जबकि अक्षर पटेल को 5 रेटिंग दी गई है और अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा को 2-2 की रेटिंग दी गई है। वहीं रिंकू सिंह को सिर्फ एक रेटिंग मिली है। जबकि जितेश शर्मा को 0 रेटिंग दी गई है क्योंकि इन्होंने कोई भी मुकबला नहीं खेला है।

एशिया कप में Team India के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग

Player Rating (/10)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 4
शुभमन गिल 3
अभिषेक शर्मा 10
तिलक वर्मा 8
हार्दिक पंड्या 6
शिवम दुबे 7
जितेश शर्मा 0
अक्षर पटेल 5
जसप्रीत बुमराह 7
वरुण चक्रवर्ती 7
अर्शदीप सिंह 2
कुलदीप यादव 10
संजू सैमसन 6
हर्षित राणा 2
रिंकू सिंह 1

FAQs

एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने कितने रन बनाए हैं?
एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं।
एशिया कप में कुलदीप यादव ने कितने विकेट लिए?
एशिया कप में कुलदीप यादव ने कुल 17 विकेट लिए है।
तिलक वर्मा ने एशिया कप में कितने रन बनाए हैं?
तिलक वर्मा ने एशिया कप में 213 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – “अगली बार बताएंगे,” भारत के खिलाफ लगातार तीसरा मैच हारने के बाद भी सलमान आगा का नहीं टुटा घमंड, भारत को नेक्स्ट मैच की दे डाली धमकी

The post अभिषेक-कुलदीप को 10 में से 10 तो गिल को मात्र 3 नंबर, जानें एशिया कप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की रेटिंग appeared first on khelja.