अब्बास अफरीदी ने मारे 6 गेंदों पर 6 छक्के, पाकिस्तान ने 36 गेंदों में 124 रन बनाकर जीता मैच

Hong Kong Sixes 2025: हॉन्ग कॉन्ग के शहर मॉन्ग कॉक में पाकिस्तान की टीम ने कुवैत को हराकर कमाल कर दिया. कुवैत ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करतदे हुए 5 ओवर में 123 रन कूट दिए थे लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया. पाकिस्तान को जीत आखिरी गेंद पर मिली. पाकिस्तान ने 36 गेंदों में 124 रन का स्कोर चेज़ किया और उसकी जीत के हीरो कप्तान अब्बास अफरीदी रहे, जिन्होंने महज 12 गेंदों में नाबाद 55 रन ठोके. अब्बास अफरीदी ने 458 के स्ट्राइक रेट से 8 छक्के और एक चौका मारा.

शाहिद अजीज ने दिलाई जीत

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में नियम है कि अर्धशतक लगाने के बाद खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो जाता है और इसलिए अब्बास अफरीदी को भी मैदान छोड़ना पड़ा. अब्बास अफरीदी के जाने के बाद पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन इसके बाद शाहिद अजीज ने हैरतअंगेज हिटिंग करते हुए कुवैत से मैच छीन लिया. कुवैत के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी और शाहिद अजीज ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर पाकिस्तान को मैच जिता दिया. उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए. कुवैत की हार की बड़ी वजह उसके कप्तान यासीन पटेल रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 55 रन लुटा दिए. वहीं अदनान इद्रीस ने आखिरी ओवर में 29 रन देकर मैच हरवा दिया.

भारत-पाकिस्तान का मैच

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में 7 नवंबर को ही भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. भारतीय टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक के पास है. कार्तिक के अलावा टीम में रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पांचाल भी हैं.

Hong Kong Sixes में भारत का शेड्यूल

7 नवंबर भारत vs पाकिस्तान (1:05pm IST)

8 नवंबर भारत vs कुवैत (6:40am IST)

8 नवंबर- क्वार्टर फाइनल (2pm IST)

9 नवंबर- सेमीफाइनल 1 & 2 (9.25am & 10:20am IST)

9 नवंबर- फाइनल (2am IST)