अबकी बार किसी ने नहीं खरीदा तो समझो करियर बर्बाद! IPL 2026 ऑक्शन से पहले पूजा-पाठ करके बैठेंगे ये 5 क्रिकेटर

IPL 2026 कई खिलाड़ियों के लिए नया मौका लेकर आएगा तो कई प्लेयर्स के लिए आखिरी चांस भी होगा. 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन की टेबल पर कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी. मगर सबसे ज्यादा टेंशन में ये पांच प्लेयर्स होंगे, जिन्हें उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है.

और अब अगर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा तो आईपीएल करियर चौपट ही समझें. चलिए देखते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन हैं?

दीपक हुड्डा: चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए गए दीपक हुड्डा भले ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमा चुके हो, लेकिन आईपीएल में अबतक खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं. टी-20 को वनडे की तरह खेलने वाले दीपक पिछले सीजन में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए थे.


चेन्नई के लिए राहुल ने पिछले सीजन में 11 की औसत से सिर्फ 55 रन बनाए थे.

राहुलत्रिपाठी: राहुल त्रिपाठी को कभी भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा स्टार माना जाता था, लेकिन आईपीएल में उनका ग्राफ लगातार नीचे ही जाता गया. 2022 के मेगा ऑक्शन में केकेआर से नाता टूटने के बाद तो उनका करियर कभी दोबारा उस स्तर पर नहीं पहुंच पाया. राहुल भी चेन्नई का हिस्सा थे.

कार्तिक त्यागी: टैलेंटेड होने के बावजूद कार्तिक बार-बार फिटनेस से धोखा खा जाते हैं. एक्सप्रेस पेस होने के बावजूद कार्तिक पिछले साल अनसोल्ड रह गए थे. अंडर-19 भारतीय टीम के स्टार कार्तिक के करियर के लिए मिनी ऑक्शन टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.


कार्तिक त्यागी

ग्लेन मैक्सवेल: अपनी नेशनल टीम यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल जितना शानदार खेलते हैं, आईपीएल आकर उनका प्रदर्शन उतना ही खराब हो जाता है. मैक्सवेल आईपीएल 2024 में 53 और आईपीएव 2025 में सिर्फ 48 रन ही बना पाए थे. सारी फ्रेंचाइजी को पता चल चुका है कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं. बड़ा नाम होने के बावजूद अगर वह अनसोल्ड रह जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी.


ग्लेन मैक्सवेल

मोईन अली: 38 साल के मोईन अली को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिलीज किया है. वह 2025 के सीजन में छह मैच में सिर्फ पांच रन ही बना पाए जबकि विकेट भी छह ही मिले. केकेआर से पहले वह सीएसके का हिस्सा थे. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोईन अली का आईपीएल करियर भी ज्यादा लंबा नजर नहीं आता.

Leave a Comment