भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीम पहुंच चुकी है. इनके अलावा कॉमेंट्री टीम भी यहां पहुंच चुकी है, जिसमें दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले भी थे, जिन्होंने यहां मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया.
पूर्व भारतीय कोच कुंबले अपनी पत्नी चेतना के साथ असम के विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क गए, जहां एक सींग वाला गैंडा देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.
कुंबले के लिए ये खास दौरा था क्योंकि यहां उन्हें अपना पसंदीदा काम करने का मौका मिला- वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी. भारतीय स्टार ने काजीरंगा में मौजूद अलग-अलग प्रजातियों के जंगली जानवरों और पक्षियों की तस्वीरें अपने कैमरा में उतारी.
अपने क्रिकटे खेलने के दिनों से ही कुंबले फोटोग्राफी के कारण भी सुर्खियों में रहते थे. अब रिटायरमेंट के बाद वो दुनियाभर की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में जाकर फोटो खींचते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते हैं.
इसके अलावा कुंबले और उनकी पत्नी ने काजीरंगा नेशनल पार्क के साथ ही स्थानीय कारीगरों के बनाए हुए हैंडीक्राफ्ट को भी देखा और उनकी खूब तारीफ की. इन कारीगरों ने एक खास स्मृति चिन्ह देकर अनिल कुंबले और चेतना को विदा किया.



