अनाया बांगर ने की चौके-छक्कों की बारिश, मैदान पर लौटते ही मचाया तहलका, Video

लड़के से लड़की बनीं अनाया बांगर ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर लौटी हैं. जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन से पहले अनाया को आर्यन बांगर के नाम से जाना जाता था. अनाया एक पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने मुंबई के लिए अंडर-16 क्रिकेट खेला है और यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों के साथ मैदान शेयर किया था. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.

अनाया बांगर ने की चौके-छक्कों की बारिश

अनाया बांगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो में वह नेट्स में बल्लेबाजी करती हुईं नजर आ रही हैं और एक से बढ़कर एक शॉट्स लगा रही हैं. इस दौरान उन्होंने पुल, स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शानदार शॉट भी खेले. उन्होंने अपनी इस पावर हिटिंग से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरा ट्रांसफॉर्मेशन पुरुष या महिला क्रिकेट के बीच कोई विकल्प नहीं था. यह जीवित रहने और गायब होने के बीच एक विकल्प था. मेरे ट्रांसफॉर्मेशन से बहुत पहले से क्रिकेट मेरा प्यार था…अब भी इतना ही है.’

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

बता दें, अनाया बांगर ने कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आधिकारिक क्रिकेट किट बैग थामे मैदान की ओर बढ़ती नजर आई थीं. उस वीडियो में वह रनिंग करती हैं. वॉर्म-अप और स्ट्रेचिंग करती भी नजर आती हैं. फिर पैड्स पहनकर वह बल्लेबाजी की तैयारी करती हैं. हालांकि, उस वीडियो में वह बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आईं थीं. लेकिन इस बार उन्होंने बल्ले को भी थामा और जमकर चौके-छक्के भी लगाए.

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)