अजीत अगरकर आए, दिग्गज बाहर गए, एक-एक कर बंद किए टीम इंडिया के दरवाजे

पिछले एक साल में टीम इंडिया में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. तीनों फॉर्मेट में कप्तानी पूरी तरह बदल गई है. कई नए खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बना चुके हैं. मगर इस बदलाव के कारण सोशल मीडिया में फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक के निशाने पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं. पूरी तरह से गंभीर पर आरोप लग रहे हैं कि उनके आते ही ये बदलाव हुए हैं. देखा जाए तो ये सच भी है लेकिन पर्दे के पीछे अहम किरदार निभाया है मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने, जिनके आने के बाद से भारतीय क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज रिटायर हो गए हैं.

अजीत अगरकर जुलाई 2023 में टीम इंडिया के सेलेक्टर बने थे. इस वक्त टीम इंडिया में बदलाव की बातें चलने लगी थीं लेकिन फिर भी ऐसा होता नहीं दिख रहा था. मगर एक बार अगरकर ने कमान संभाली तो उन्होंने धीरे-धीरे कर बदलाव का दौर शुरू किया और इसकी शुरुआत टेस्ट टीम के दो बड़े दिग्गजों के साथ हुई.

चेतेश्वर पुजारा

पिछले दशक में भारतीय टीम में विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पहचान बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा का पत्ता भी सबसे पहले कटा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलने के बाद से ही पुजारा टीम इंडिया से बाहर हो गए. इस फाइनल के बाद ही अगरकर चीफ सेलेक्टर बने थे और पुजारा की फिर वापसी नहीं हो पाई. टीम से बाहर होने के बाद भी पुजारा ने डॉमेस्टिक क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखा और रन भी बनाए. मगर जब ये सब भी काम नहीं आया और अगरकर की सेलेक्शन कमेटी ने दरवाजे नहीं खोले तो पुजारा ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया.

अजिंक्य रहाणे

पुजारा की तरह ही रहाणे भी टीम इंडिया की टेस्ट बैटिंग की रीढ़ थे और कुछ मौकों पर ड्रॉप होने के बाद टीम में लौटे भी. WTC 2023 फाइनल में उनकी वापसी ऐसी ही थी, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए. इसके बाद अगली ही सीरीज वेस्टइंडीज में थी, जहां रहाणे को उप-कप्तान तक बनाया गया लेकिन जैसे ही अगरकर ने कमान संभाली, रहाणे के लिए अगली ही सीरीज से टीम के दरवाजे बंद हो गए. स्टार बल्लेबाज उसके बाद से ही लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं लेकिन अब उनकी वापसी असंभव ही है और कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन

पिछले दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता के सबसे बड़ी वजहों में से एक रहे रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक संन्यास ले लिया. हालांकि अश्विन का सीरीज के बीच से ही संन्यास लेना हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा और शायद इसके पीछे अगरकर पूरी तरह वजह नहीं रहे. देखा जाए तो गंभीर की इसमें बड़ी भूमिका साबित होती है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार 3 टेस्ट में उन्हें मौके नहीं दिए. मगर क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद सेलेक्टर अगरकर ने अश्विन को किसी तरह के बदलाव की हिंट दी थी?

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अचानक अर्श से फर्श पर आना बेहद चौंकाने वाला रहा. न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. मगर फिर भी उन्होंने इरादे जाहिर किए थे कि वो आगे भी खेलना जारी रखेंगे. मगर मई में अचानक उन्होंने टेस्ट से संन्यास लेकर चौंका दिया. अब वनडे फॉर्मेट में अगरकर ने रोहित से कप्तानी छीनी और शायद इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि इस फॉर्मेट में भी टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है.

विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट और शायद विश्व क्रिकेट में भी सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली अचानक एक इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने टेस्ट करियर को खत्म कर देंगे, शायद ही किसी ने सोचा होगा. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कोहली को एक-एक वनडे सीरीज खेलने के लिए मोहताज होना होगा, ये भी शायद किसी ने सोचा होगा. मगर अगरकर और गंभीर ने टीम में बदलाव का हवाला देकर दिग्गज बल्लेबाज को साफ कर दिया कि टीम इंडिया के उनके बिना भी आगे बढ़ने को तैयार है और अगर कोहली कुछ वक्त में ODI से भी संन्यास ले लेते हैं तो हैरानी नहीं होगी.

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम है स्टार पेसर शमी का. बीते 8-9 साल से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सफलता और फिर लगातार 2 वनडे वर्ल्ड कप में लगभग 40 विकेट ले चुके शमी अचानक हर फॉर्मेट में टीम इंडिया की योजना से बाहर नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 के बाद पूरा एक साल फिटनेस से जूझने वाले शमी ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर 9 विकेट लिए थे और जीत दिलाई थी. मगर फिटनेस के नाम पर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें नहीं चुना गया और अब बिना कोई वजह बताकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया. जाहिर तौर पर अगरकर एंड कंपनी ने शमी का भविष्य तय कर दिया है.