पॉपुलर सिंगर जुबिन गर्ग के अचानक निधन से हर कोई शोक में है. जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई थी. सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह सिंगापुर में होने वाले नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने वाले थे. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुबिन गर्ग की याद में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच से ठीक पहले एक 40 मिनट का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है.
जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देगी BCCI
बीसीसीआई के महासचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में इस श्रद्धांजलि का ऐलान किया, जो असम क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होगा. सैकिया ने बताया कि गर्ग के निधन से असम में फैले गहन शोक को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेगा. यह श्रद्धांजलि गर्ग की ऊंची प्रतिष्ठा और उनके सालों के संघर्ष से बनी विरासत का सम्मान करने का माध्यम होगा. इसे क्रिकेट समुदाय की ओर से किसी भारतीय संगीतकार को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान भी कहा जा सकता है.
देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘जुबिन की मौत के बाद असम में भारी शोक और दुखद स्थिति है. उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए और एक सम्मान के हकदार व्यक्ति के रूप में, असम क्रिकेट संघ और बीसीसीआई उद्घाटन समारोह के दौरान एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेंगे. यह जुबीन के प्रति हमारी श्रद्धांजलि और सम्मान होगा. यह जुबीन की याद में 40 मिनट का कार्यक्रम होगा, जो क्रिकेट जगत की ओर से उन्हें दी जाने वाली सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.’
30 सितंबर को खेला जाएगा पहला मैच
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इस टू्र्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच किया जाना है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी जाएगी.