ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे ने किया चमत्कार, टेस्ट क्रिकेट में 24 साल बाद हासिल की ऐसी जीत

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मुकाबले को जिम्बाब्वे की टीम ने सिर्फ 3 दिन में अपने नाम कर लिया. खास बात ये रही कि जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी के अंतर से हराया और सालों के चले आ रहे इंतजार को खत्म किया. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बेन करन, ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा रहे. इन खिलाड़ियों ने काफी कमाल का खेल दिखाया.

जिम्बाब्वे ने पारी से जीता मैच

इस मैच की शुरुआत में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. उन्होंने अफगानिस्तान की पहली पारी को सिर्फ 127 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान ब्रैड इवांस ने 5 विकेट चटकाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली. उसने अपनी पहली पारी में 359 रन बनाए. जिसमें बेन करन की यादगार पारी शामिल रही. बेन करन ने 256 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. जो जिम्बाब्वे के लिए पिछले 8 सालों में पहली बार किसी ओपनर का घरेलू टेस्ट में शतक था.

लेकिन, अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई. अफगानिस्तान अपनी दूसरी पारी में 159 रन बनाकर ढेर हो गई. इसकी वजह रिचर्ड नगारवा रहे, जिन्होंने 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, ब्लेसिंग मुजरबानी 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. तनाका चिवंगा ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके चलते जिम्बाब्वे की टीम ये मैच पारी और 73 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही.

24 साल बाद हासिल की ऐसी जीत

इसी के साथ जिम्बाब्वे ने 24 साल के बाद पारी के अंतर से टेस्ट मैच जीता. इससे पहले जिम्बाब्वे ने 2001 में बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराया था. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम ने 12 साल के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच जीतने का कारनामा भी किया. इस यादगार जीत के लिए बेन करन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100 रन का आंकड़ा छुआ.