Yuzvendra Chahal Return: युजवेंद्र चहल की इस टीम में हुई वापसी, 2026 में खेलते आएंगे नजर

Yuzvendra Chahal, Northamptonshire: युजवेंद्र चहल की फिर से टीम में वापसी हो गई है. फिर से वो नॉर्थैम्प्टनशर के लिए खेलते दिखेंगे. इस बात की जानकारी नॉर्थैम्प्टनशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने दी. क्लब ने बड़े उत्साह के साथ बताया कि 2026 सीजन के लिए उसका फिर से भारतीय स्पिनर के साथ करार हो चुका है. 2024 और 2025 के शानदार कैंपेन के बाद चहल अब 2026 में फिर से नॉर्थैम्प्टनशर के लिए वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिखेंगे.

चहल के जुड़ने से नॉर्थैम्प्टनशर उत्साहित

पिछले दो काउंटी चैंपियनशिप में डाले अपने स्पेल में युजवेंद्र चहल ने कुल 31 विकेट लिए हैं. नॉर्थैम्प्टनशर ने कहा कि 7 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 217 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर के जुड़ने से उसे अपने अगले सीजन के अभियान में बड़ा फायदा मिलेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)

चहल ने भी जाहिर की खुशी

चहल भी नॉर्थैम्प्टनशर के साथ फिर से हुए करार को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं एक बार फिर से नॉर्थैम्प्टनशर के लिए खेलूंगा. ये अब मेरे लिए दूसरा घर बन चुका है. मुझे यहां क्रिकेट खेलना पसंद है. हमारी टीम अच्छी है. और, मैं अगले साल टीम की सफलता में अपना पूरा योगदान देने की कोशिश करूंगा.