Yuvraj Singh, Online Betting App Case: क्रिकेटर युवराज सिंह से ED की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला?

Online Betting App Case: रॉबिन उथप्पा के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी सवाल-जवाब के लिए ED के मुख्यालय पहुंचे. युवराज सिंह 23 सितंबर को ED के दफ्तर पहुंचे. युवराज को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इसे लेकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर को ED ने नोटिस भी भेजा था. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. इस केस में अब तक कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों से पूछताछ की जा चुकी है. वहीं कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें अभी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ED इन हस्तियों से ऐप के प्रमोशन, संपर्क स्रोत और पैसों के बारे में जानकारी लेना चाहती है.

ED की युवराज सिंह से पूछताछ

युवराज सिंह अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े रहे हैं. यही वजह है कि ED ने उन्हें 23 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था. सूत्रों के मुताबिक, ED को शक है कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट्स ने इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान निवेशकों को हुआ है. युवराज सिंह तो तलब करने के बाद ED अब उनसे सट्टेबाजी एप से जुड़े उनके लिंक, किसने उन्हें संपर्क किया था, उनके पैसों का भुगतान कैसे हुआ था, उन सबके बारे में जानकारी जुटाना चाहेगी.

युवराज से पहले इन क्रिकेटरों से भी पूछताछ

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के सामने पेश होने वाले युवराज सिंह या उनसे पहले रॉबिन उथप्पा कोई पहले क्रिकेटर नहीं है. उनसे पहले शिखर धवन और सुरेश रैना से भी इस मामले में पूछताछ किया जा चुका है. युवराज सिंह से पहले रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन और सुरेश रैना से प्रमोशनल गतिविधियों और भुगतान के स्रोतों पर घंटों सवालों का सामना करना पड़ा था.

क्या है 1xBet ?

1xBet की बात करें तो ये एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो भारत में गैर-कानूनी तरीके से संचालित हो रहा है. भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए ये प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों में लिप्त है. ED ने इस प्लेटफॉर्म के वित्तीय लेन-देन, कर चोरी और डेटा सुरक्षा उल्लंघनों की जांच शुरू की है.