Cricketers Who Passed Away In 2025: साल 2025 क्रिकेट फैंस के लिए न सिर्फ रोमांचक मैचों का रहा, बल्कि एक ऐसा साल भी रहा, जहां खेल के मैदान से जुड़े दर्जनों दिग्गज हमेशा के लिए विदा हो गए. इस साल भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. ये नुकसान न सिर्फ टीमों के लिए बड़ा झटका था, बल्कि पूरी क्रिकेट समुदाय को गहरा सदमा पहुंचा गया. आइए, हम इन महान हस्तियों को याद करते हैं, जिनका साल 2025 में निधन हो गया.
पद्माकर शिवलकर ने दुनिया को कहा अलविदा
इस साल के शुरुआती महीनों से ही क्रिकेट जगत शोक में डूबा रहा. मार्च में भारत के दिग्गज लेफ्ट-आर्म स्पिनर पद्माकर शिवलकर का निधन हो गया. 3 मार्च को 88 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि उन्होंने कभी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी 636 विकेट वाली उपलब्धि लेजेंडरी है. बीसीसीआई ने उन्हें सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया था.
Live मैच में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी की मौत
उसी महीने, 18 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में क्लब मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी जुनैल जफर खान का निधन हो गया. जुनैल जफर खान की भीषण गर्मी के बीच खेले गए स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई. जुनैल जफर ओल कोंकोर्डियंस क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे. 40 साल के ज्यादा की उम्र वाले जुनैल जफर ने इस मुकाबले में 40 ओवर तक फील्डिंग और सात ओवर बल्लेबाजी की थी और फिर वह मैदान पर गिर गए थे.
बॉब काउपर का हुआ निधन
मई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लगा, जब बॉब काउपर का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. 1960 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट खेलने वाले काउपर ने 1968 की एशेज सीरीज में 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. फाइनेंशियल सेक्टर में सफलता पाने वाले काउपर को ‘वॉलबी’ के नाम से जाना जाता था. बॉब ने महज 28 साल के ही उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 1970 में विक्टोरिया की शेफील्ड शील्ड जीतने के बाद उन्होंने अपना ध्यान क्रिकेट के बजाय बिजनेस की तरफ केंद्रित किया था.
दिलीप दोशी का लंदन में हुआ निधन
जून में भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का 77 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया. जिन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे खेले, जिसमें 114 टेस्ट विकेट शामिल हैं. देर से इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री करने वाले दोशी घरेलू क्रिकेट के स्तंभ थे. दिलीप ने सौराष्ट्र और बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था. उन्होंने इंग्लैंड की वार्विकशर और नॉटिंघमशर के लिए भी क्रिकेट खेला था. इसके अलावा, 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के बेन ऑस्टिन का निधन हो गया, जो अभ्यास के दौरान गेंद लगने से घायल हो गए थे. यह घटना क्रिकेट में सुरक्षा उपायों पर फिर से बहस छेड़ गई.
दिसंबर में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. 2 दिसंबर को यह खबर आई, जिन्होंने 62 टेस्ट में 4,000 से ज्यादा रन बनाए. साउथ अफ्रीका में जन्मे स्मिथ 1980-90 के दशक में इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज थे. स्मिथ को 80 और 90 के दशक में कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श, मैल्कम मार्शल और पैट्रिक पैटरसन जैसे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का दिलेरी से सामना करने के लिए जाना जाता है. 1993 में एजबेस्टन वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी नाबाद 167 रनों की पारी भी हमेशा याद की जाती है.