Year ender 2025: टीम इंडिया ने कामयाबी की लिखी नई कहानी, हुए ये 7 बड़े कारनामे

Team India in Year 2025: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2025 यादगार बीता. ये साल नई बुलंदी को हासिल करने वाला रहा. सफलता के नए आयामों को गढ़ने वाला रहा. कुछ चीजें ऐसी रही जिन्हें दोहराया गया तो कुछ को पहली बार हासिल कर भारत ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया. भारतीय क्रिकेट की कामयाबी की 7 कहानियों के लिए साल 2025 को हमेशा याद किया जाएगा.

7 में से 5 कमाल भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने किए

अब सवाल है कि वो 7 कारनामें कौन से रहे, जिनके लिए साल 2025 यादगार बन चुका है. तो इसकी शुरुआत साल 2025 में जीते ICC चैंपियंस ट्रॉफी से होती है. मार्च 2025 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी. 2013 के बाद ये पहली बार है जब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने साल 2025 में एशिया कप का भी खिताब जीता. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीतने के बीच भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का भी दौरा किया. जहां उसने खेली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराकर मेजबान टीम को जीत से महरूम रखा.

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम की सफलता में तब और इजाफा होता दिखा जब उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20 की सीरीज भी जीत ली. ये लगातार 14वीं T20 सीरीज रही जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया. उन 14 T20 सीरीज में से 9 सीरीज भारत ने अपने घर में जीते. इसी के साथ उसने घर में लगातार 8 T20 सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.

भारतीय मेंस क्रिकेट का वर्चस्व ICC रैंकिंग पर भी दिखा, जहां साल के जाते-जाते RO-KO यानी रोहित-विराट का जलवा देखने को मिला. रोहित शर्मा ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 की पोजिशन पर रहे. वहीं विराट कोहली ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं.

महिला क्रिकेट में भारत के 2 जलवे

क्रिकेट में अगर भारत की मेंस टीम का कमाल दिखा तो महिला टीम ने भी धमाल कम नहीं मचाया. बल्कि, उन्होंने तो पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास ही रच दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराते हुए वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

इस साल भारतीय महिलाओं का कमाल ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला. भारत इस टूर्नामेंट का भी चैंपियन बनकर उभरा.