भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 175 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए और 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो बार दोहरा शतक बना चुके हैं, लेकिन इस बार वो चूक गए. रन आउट होने के बाद वो काफी निराश नजर आ रहे थे. (Photo-PTI)
यशस्वी जायसवाल का इस तरह से रन आउट होने का दर्द भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी ही समझ सकते हैं. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और संजय मांजरेकर भी इस तरह के दर्द से गुजर चुके हैं. हालांकि ये दोनों पूर्व क्रिकेटर दोहरा शतक पूरा करने के बाद रन आउट हुए थे. संजय मांजरेकर के नाम बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाकर रन आउट होने का रिकॉर्ड है. (Photo-PTI/Gareth Copley/Getty Images)
साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर 218 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. ये किसी भी भारतीय की ओर से टेस्ट क्रिकेट में रन आउट होने से पहले बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. (Photo-Getty Images)
टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी दोहरा शतक बनाने के बाद रन आउट हुए हैं. साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में राहुल द्रविड़ ने 217 रनों की शानदार पारी खेलकर रन आउट हो गए थे. (Photo-Richard Heathcote/Getty Images)
राहुल द्रविड़ रन आउट होने के मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. द्रविड़ 217 रनों के अलावा 180 रन बनाकर भी रन आउट हो चुके हैं. साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में वो 180 रन के बनाकर रन आउट हो गए थे. यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाकर रन आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. (Photo-Shaun Botterill/Getty Images)