Yashasvi Jaiswal Health Update: यशस्वी जायसवाल हुई ये बीमारी, अस्पताल से आई बड़ी खबर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पुणे के आदित्य बिरला अस्पताल में एडमिट हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जायसवाल को मैच के बाद कुछ ज्यादा ही असहज लगा तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जब यशस्वी जायसवाल की जांच हुई तो पता चला कि उनके पेट में सूजन है. जायसवाल का सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किया गया और उसके बाद उन्हें गंभीर गैस्ट्रोएंटेराइटिस के बारे में पता चला.

जायसवाल को नहीं खेलने की सलाह

डॉक्टरों ने यशस्वी जायसवाल को अभी क्रिकेट नहीं खेलने की सलाह दी है. उन्हें आराम के लिए कहा गया है. जायसवाल को इंट्रावेंस दवा दी गई हैं और वो जल्द ठीक हो जाएंगे. बता दें ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा था. हरियाणा के खिलाफ इस खिलाड़ी ने महज 50 गेंदों में 101 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

जायसवाल के पास है आराम का मौका

जायसवाल के पास अब आराम का मौका है. भारत की टी20 टीम में वो शामिल नहीं हैं और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज अगले साल ही खेलनी है. न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. 11 जनवरी से वनडे सीरीज और 21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा.

टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हैं यशस्वी

बता दें यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर ही माने जा रहे हैं. ये खिलाड़ी पिछली कई सीरीज से टी20 टीम में जगह नहीं बना पा रहा है. हैरानी की बात ये है कि यशस्वी का टी20 में प्रदर्शन भी कमाल रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें अचानक टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह शुभमन गिल अब ओपनिंग कर रहे हैं जो कि टीम के उपकप्तान भी हैं.