Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों में ठोका शतक, अजीत अगरकर-गौतम गंभीर को बल्ले से दिया जवाब

Yashasvi Jaiswal: एक ओर जहां टीम इंडिया उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म से परेशान है वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर चल रहे यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से बवाल मचा दिया है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. मुंबई के लिए खेल रहे इस बल्लेबाज ने महज 48 गेंदों में शतक ठोका, जिसमें उनके बल्ले से एक छक्का और 16 चौके निकले. जायसवाल के शतक की खास बात ये है कि मुंबई की टीम 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी और इस दबाव भरे मुकाबले में उन्होंने कमाल पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस शतकीय पारी से भारतीय चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर को जवाब भी दे दिया है.

यशस्वी जायसवाल का धमाका

यशस्वी जायसवाल ने हरियाणा के गेंदबाजों की आते ही धुनाई कर दी. इस खिलाड़ी ने महज 23 गेंदों में अर्धशतक ठोका और अगली 45 गेंदों में वो शतक तक पहुंच गए. बड़ी बात ये है कि जायसवाल ने अपने शतक के दौरान 7 गेंद डॉट भी खेलीं लेकिन उन्होंने इसके बावजूद महज 48 गेंदों में सेंचुरी लगा दी. जायसवाल ने टी20 में चौथा शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 101 रन बनाए और मुंबई ने मुकाबला 4 विकेट से जीता. मुंबई की टीम 17.3 ओवर में ही मैच जीत गई. जायसवाल के अलावा सरफराज खान ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 64 रन बनाए.

यशस्वी जायसवाल ने दिया करारा जवाब

यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस शतकीय पारी से भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर को करारा जवाब दे दिया है. जायसवाल को बेहतरीन टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड के बावजूद सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है. उनकी जगह शुभमन गिल से ओपनिंग कराई जा रही है जो कि लगातार इस फॉर्मेट में फेल हो रहे हैं. लेकि