Ranji Trophy 2025: कमाल, बेमिसाल, यशस्वी जायसवाल. राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मुकाबले की दूसरी पारी में मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज का अद्भुत खेल देखकर आप भी यही कहेंगे. यशस्वी जायसवाल ने फिर से शतक जड़ दिया है और इस शतक के साथ राजस्थान के खिलाफ थोड़ी बैकफुट पर दिख रही मुंबई की टीम के फ्रंटफुट पर लाने का काम किया है. राजस्थान के खिलाफ मुंबई के लिए अपना शतक यशस्वी जायसवाल ने 120 गेंदों में पूरा किया.
120 गेंदों में 11 चौकों के साथ शतक पूरा
यशस्वी जायसवाल ने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से राजस्थान के खिलाफ रणजी मैच में शतक जमाया और इसी के साथ दुनिया को बताया कि वो कितने गजब के फॉर्म में हैं. रेड बॉल क्रिकेट की 4 पारियों में यशस्वी जायसवाल 3 फिफ्टी प्लस स्कोर कर चुके हैं, जिसमें 2 शतक हैं. रणजी में राजस्थान के खिलाफ बल्ले से उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर 17वां शतक निकला है.
रेड बॉल क्रिकेट में जवाब नहीं, 45 सालों में नंबर 1
राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपने लाजवाब फॉर्म के तो सबूत दिए ही, साथ ही इस गजब के खेल के साथ उन्होंने दुनिया को ये भी बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट में 45 सालों से सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले ओपनर क्यों हैं?