Yashasvi Jaiswal: शुभमन गिल छोड़िए, यशस्वी जायसवाल का है असली जलवा, गांगुली-द्रविड़ और विराट सबको पछाड़ा

Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल को क्यों टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है इसका सबूत इस खिलाड़ी ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में दिया. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसपर हर भारतीय फैन को नाज़ होगा. यशस्वी ने अपनी इस पारी से विराट कोहली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा, आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड.

यशस्वी के 3000 रन

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 3000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिये हैं और ये कारनामा उन्होंने सिर्फ 71 पारियों में किया. सुनील गावस्कर के बाद वो सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले भारतीय हैं. ये खिलाड़ी सौरव गांगुली शुभमन गिल, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं. शुभमन गिल को 3000 रन बनाने में 77 पारियां लगी थी और यशस्वी ने उनसे 6 पारियों पहले ये कमाल कर दिखाया है. गांगुली को 74, द्रविड़ को 78 और विराट को 3000 रन पूरे करने में 80 पारियां लगी.

इस दशक में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

भारत के लिए इस दशक में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर भी यशस्वी जायसवाल के हैं. उन्होंने 48 पारियों में 19 बार इस आंकड़े को पार किया है. रोहित शर्मा 14 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके हैं. वहीं शुभमन गिल ने सिर्फ 6 बार ये आंकड़ा पार किया है. साफ है यशस्वी जायसवाल मौजूदा कप्तान शुभमन गिल से 3 गुना आगे हैं.