विराट कोहली एडिलेड के मैदान पर बुरी तरह फेल साबित हुए. ये खिलाड़ी चार गेंद तक ही क्रीज पर टिका और उनका खाता तक नहीं खुला. ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने बेहतरीन गेंद पर विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई. बार्टलेट ने विराट को शुरुआती तीन गेंदें बाहर की तरफ फेंकी, जो की आउट स्विंग हुईं लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने इनस्विंग फेंक दी और नतीजा विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जेवियर बार्टलेट ने पहली बार विराट कोहली का विकेट लिया और इसके साथ ही उन्होंने 4995 दिन बाद इस बल्लेबाज को इस तरह घुटने टेकने पर मजबूर किया.
4995 दिनों के बाद विराट ने देखा ऐसा दिन
विराट कोहली एडिलेड में एलबीडबल्यू आउट हुए. बता दें एडिलेड के मैदान पर दूसरी बार विराट कोहली ने इस तरह अपना विकेट गंवाया है. 14 फरवरी, 2012 में भी विराट इसी मैदान पर ऐसे ही एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे. खैर, अब आपको बताते हैं जेवियर बार्टलेट और विराट कोहली के उस रिश्ते के बारे में जो बहुत कम फैंस जानते हैं.
13 साल पहले विराट ने क्या किया था?
13 साल पहले एडिलेड के ही मैदान पर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सैकड़ा लगाया था. साल 2012 में विराट कोहली के बल्ले से निकली उस पारी को बतौर फैन जेवियर बार्टलेट ने भी देखा थे. उस वक्त बार्टलेट महज 12 साल के थे. बार्टलेट को विराट की वो पारी इतनी अच्छी लगी कि वो उनके फैन ही बन गए. लेकिन अब देखिए कैसे बार्टलेट ने अब अपने ही हीरो को उसी एडिलेड के मैदान पर आउट भी कर दिया.
जेवियर बार्टलेट स्विमर से बने क्रिकेटर
6 फीट 5 इंच लंबे जेवियर बार्टलेट ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं लेकिन ये खिलाड़ी पहले स्विमिंग करता था. शुरुआती दिनों में ये खिलाड़ी जूनियर गेम्स में स्विमिंग करता था और वहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया लेकिन इसके बाद उनका रुझान क्रिकेट की ओर ज्यादा हुआ और 17 साल की उम्र तक इस खिलाड़ी ने अपना दम दिखा दिया. क्वींसलैंड में उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला और साल 2018 में वो अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेले.