टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की पिटाई होना कोई नई बात नहीं है. हर मैच में कोई न कोई गेंदबाज बुरी तरह पिटता है. कई बार ऐसा भी होता है, जब रन पड़ने के बाद गेंदबाज वापसी करते हैं. मगर ऐसा बहुत ही दुर्लभ है, जब किसी गेंदबाज को आधे से ज्यादा मैच में बुरी तरह मार पड़े और फिर उसके बाद वो हैट्रिक लेकर कमाल कर दे. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में शेफर्ड ने आखिरी 2 ओवर में हैट्रिक ली और ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए.
चट्टोग्राम में सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और उसके लिए ओपनर तंजीद हसन ने एक और धमाकेदार पारी खेली. मगर उन्हें दूसरी तरफ से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. उधर वेस्टइंडीज के बाकी गेंदबाजों से अलग रोमारियो शेफर्ड थोड़े महंगे साबित हो रहे थे. पारी खत्म होने से पहले शेफर्ड कोई खास असर नहीं छोड़ पाए थे और अपने 2.5 ओवर यानि 17 गेंदों में बिना विकेट लिए 27 रन लुटा चुके थे.
हैट्रिक लेकर की जोरदार वापसी
मगर अपने तीसरे ओवर के अंत में ही इस तेज गेंदबाज ने तस्वीर बदल दी. पारी का 17वां ओवर कर रहे शेफर्ड ने आखिरी गेंद पर नूरुल हसन को आउट कर दिया. इसके बाद शेफर्ड को पारी का आखिरी ओवर करने का मौका मिला. यहीं पर शेफर्ड ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया और इसकी शुरुआत सबसे बड़े विकेट से की. 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोमारिया ने तंजीद हसन की बेहतरीन पारी का अंत किया और उन्हें शतक से रोक दिया. फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने शोरीफुल इस्लाम को एक सटीक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया और इसके साथ ही हैट्रिक पूरी कर ली.
मजेदार बात ये है कि जैसे ही शेफर्ड ने तीसरा विकेट लिया, वो ज्यादा सेलिब्रेट करने के बजाए वापस अगली गेंद करने के लिए लौट रहे थे. मगर तभी उनके बाकी साथी पहुंचे और उन्हें इस कमाल के बारे में बताया, जिसके बाद विंडीज पेसर ने इस खास उपलब्धि का जश्न मनाया. रोमारियो शेफर्ड टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक करने वाले वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले ये कमाल अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने किया था.
वेस्टइंडीज ने किया क्लीन स्वीप
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने आखिरी गेंद पर भी विकेट गंवाया और इस तरह पूरी टीम 151 रन पर ऑल आउट हुई. शेफर्ड ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 36 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके बाद विंडीज टीम ने कप्तान रॉस्टन चेज और अकीम ऑगस्ट के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से इस लक्ष्य को बिना किसी परेशानी के हासिल करते हुए 5 विकेट से मैच जीता और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.
