W,W,W… पाकिस्तानी स्पिनर की जबरदस्त हैट्रिक, करियर के दूसरे मैच में ही किया कमाल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में तीन महीने से भी कम वक्त बचा है और उससे ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम दमदार फॉर्म में नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को अपने घर में हराने के बाद पाकिस्तानी टीम अब ट्राई-नेशन सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान का ऐसा दबदबे वाला प्रदर्शन जारी रहा और इसमें बड़ी भूमिका निभाई स्पिनर उस्मान तारिक ने. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तारिक ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए जबरदस्त हैट्रिक लगा दी और इसके साथ ही ऐसा करने वाले पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बन गए.

(खबर अपडेट हो रही है)