WTC Points Table: 40 अंक हैं कम, फिर भी भारत से आगे निकला पाकिस्तान, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

World Test Championship 202527: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को लाहौर टेस्ट में 93 रनों से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत से पाकिस्तान को एक और बड़ा फायदा हुआ, वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत से आगे निकल गया है. वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत की थी, वो तीसरे नंबर पर था लेकिन पाकिस्तान ने एक जीत के साथ ही उसे चौथे नंबर पर लुढ़का दिया है, वहीं पाकिस्तान की टीम नंबर 2 पर पहुंच गई है.

WTC Points Table का ताज हाल

WTC Points Table की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 3 जीत के साथ नंबर 1 पोजिशन पर है लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक मैच जीतकर ही दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. दरअसल पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 100 फीसदी है वहीं भारतीय टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं, उसके पाकिस्तान से 40 अंक ज्यादा हैं लेकिन जीत प्रतिशत 61.90 है इसलिए वो चौथे नंबर पर है. श्रीलंका की टीम 66.67 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे नंबर पर है.

लाहौर में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

लाहौर टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 93 रनों से मात दी. पाकिस्तान ने लाहौर की स्पिन फ्रेंडली पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 269 रन ही बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 167 रन बनाकर विरोधी टीम को 277 रनों का लक्ष्य दिया और साउथ अफ्रीकी टीम 183 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की जीत के हीरो लेफ्ट आर्म स्पिनर नौमान अली रहे, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में शाहीन अफरीदी ने 4 कामयाबियां हासिल की.