भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला और उसने वेस्टइंडीज को तीन दिन भी मैदान पर टिकने नहीं दिया. इसी के साथ शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान भारत में पहली जीत दर्ज की. लेकिन इस शानदार जीत के बावजूद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं हुआ, जो काफी चौंकाने वाला है.
भारत को नहीं हुआ WTC पॉइंट्स टेबल में फायदा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया का ये छठा मुकाबला था. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें से 2 मैच जीते थे और इतने ही हारे थे. एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. वहीं, अब वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 46.67 से बढ़कर 55.56 हो गया है. लेकिन वह पॉइंट्स टेबल में अभी भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में भारत के ऊपर टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें हैं. इन दोनों टीमों का जीत प्रतिशत भारत से बेहतर है. वेस्टइंडीज को हराने के बाद भी टीम इंडिया जीत प्रतिशत में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को पछाड़ नहीं सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में बाजी मारी है. जिसके चलते उसका जीत प्रतिशत 100 है. दूसरी ओर श्रीलंका 2 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है, उसका जीत प्रतिशत 66.67 है.
वेस्टइंडीज का नहीं खुला खाता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है, वह अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है. वेस्टइंडीज ने 4 मुकाबले खेल लिए हैं और सभी में हार का सामना किया है. वेस्टइंडीज फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. वहीं, इंग्लैंड की टीम 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ चौथे स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम ने भी 2 मैच खेले हैं और एक भी नहीं जीता है, हालांकि वह एक ड्रॉ के चलते 5वें नंबर पर है.