WTC Points Table: पाकिस्तान से भी नीचे आई टीम इंडिया, क्लीन स्वीप के बाद भी साउथ अफ्रीका नहीं बनी नंबर-1

सिर्फ एक साल के अंदर ही टीम इंडिया को घर में ही दूसरी बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ हार ही नहीं, बल्कि दूसरी बार टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो गया. जो काम न्यूजीलैंड ने 2024 में किया था, अब उसे ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने 2025 में दोहरा दिया है. गुवाहाटी में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रन के सबसे बड़े अंतर से हरा दिया और 2-0 से सीरीज में सफाया कर लिया. टीम इंडिया को सिर्फ शर्मनाक हार का ही सामना नहीं करना पड़ा है, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी वो फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

WTC 2025-27 साइकल की शुरुआत जून में हुई थी, जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था. उस दौरे से लेकर टीम इंडिया ने कुल 9 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इसमें उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह टीम इंडिया की झोली में इन 9 टेस्ट मैच से 52 पॉइंट्स हैं, जबकि पॉइंट प्रतिशत 48.15 तक गिर गया है. इसके चलते टीम इंडिया चौथे स्थान से फिसल कर अब पांचवें पर आ गई है.

इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया तीसरे स्थान पर थी लेकिन कोलकाता टेस्ट मैच में हार के बाद उसका पॉइंट प्रतिशत 54.17 रहा था और वो चौथे स्थान पर आ गई थी. मगर गुवाहाटी में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रहने के कारण उसे एक और स्थान का नुकसान हो गया है और अब पाकिस्तान 50 पॉइंट प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर आ गई है.

(खबर अपडेट हो रही है)