WTC final scenarios: साउथ अफ्रीका से हार के बावजूद फाइनल खेलेगा भारत! ये है समीकरण

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 30 रनों से मिली हार ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर धकेल दिया है. फाइनल की रेस को देखते हुए ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इस साइकल में टीम इंडिया अभी तक 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 4 मैचों में उसे जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं, टीम इंडिया के पास अब 10 टेस्ट मैच बचे हुए हैं.

क्या WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत?

WTC साइकल में हर टीम को जीत के लिए 12 अंक, 6 अंक ड्रॉ पर और हार पर कोई अंक नहीं मिलता है. भारत ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 4 जीत के साथ 52 अंक जमा किए हैं. इससे उनकी पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) 54.17% है. पिछले WTC साइकल को देखें तो फाइनल के लिए 64-68% PCT पर्याप्त साबित हुआ है. ऐसे में भारत को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए इसी जीत प्रतिशत तक पहुंचना होगा.

भारत का बाकी सफर रोमांचक है. सबसे पहले गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलना है, जो इस सीरीज का भी फैसला करेगा. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर दो टेस्ट खेलने हैं, जहां पिचें स्पिनरों के अनुकूल होती हैं. फिर न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैच होंगे, जो कठिन परिस्थितियों में परीक्षा लेंगे. और अंत में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रूप में जानी जाती है. इन मैचों के बाद ही फैसला होगा कि क्या भारत फाइनल खेलेगा या नहीं.

फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचना है तो बचे हुए 10 मैचों में से कम से कम 7 मुकाबले जीतने होंगे. जिसके बाद उनके 136 अंक हो जाएंगे और जीत प्रतिशत भी 62.96% तक पहुंच जाएगा. अगर इसमें एक ड्रॉ जुड़ जाए, तो 140 अंक (64.81%) हो जाएंगे, जो पिछली सभी साइकल में फाइनल के लिए काफी रहा था. वहीं, 8 जीत तो फाइनल में टीम इंडिया की जीत पक्की कर देगी. क्योंकि उसके 148 अंक, यानी 68.52% PCT हो जाएगा.

मान लीजिए अगर भारत अगला मैच जीत ले, फिर श्रीलंका को 2-0 से हरा दे और न्यूजीलैंड से 1-1 ड्रॉ करे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 3 जीत हासिल करे, तो 7-8 जीत संभव हैं. लेकिन इससे ज्यादा हार या ड्रॉ से खतरा बढ़ सकता है.