WTC 2025-27 में हो सकती भारत-पाकिस्तान की टक्कर, ये है समीकरण

World Test Championship 2025-27: पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में पहली जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शानदार तरीके से शुरुआत की है. लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही WTC के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. टीम इंडिया को पछाड़कर पाकिस्तान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस दौरान एक दिलचस्प समीकरण सामने आ रहा है, जिसकी वजह से इस बार खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.

क्या है समीकरण?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में साउथ अफ्रीका की चुनौती का सामना करेगी. WTC 2025-27 में टीम इंडिया को अभी 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से वो 7 टेस्ट मैच अपने घर में खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. इसके बाद अगस्त 2026 में टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी, जबकि अक्टूबर-नवंबर 2026 में भारत न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

वहां भी टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. फिर अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज जनवरी-फरवरी 2027 में होगी. टीम इंडिया जो 7 टेस्ट मैच अपने घर में खेलेगी. इसमें उसे हरा पाना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल होगा, इसकी वजह से टीम इंडिया इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है. कुछ इसी तरह का समीकरण पाकिस्तान का भी बन रहा है.

पाकिस्तान अपने घर में खेलेगी इतने मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद पाकिस्तान WTC के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान को WTC 2025-27 में अब 12 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसमें से 5 टेस्ट मैच वो अपने घर में खेलेगी, जबकि 7 टेस्ट मैच पाकिस्तान को विदेशी धरती पर खेलने होंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तानी टीम अपने घर में नवंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद मार्च 2027 में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी अपने घर में खेलेगी.

इस बीच मार्च 2026 में पाकिस्तान की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. जुलाई-अगस्त 2026 में वो 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के खेलने के लिए अगस्त-सितंबर 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज आसान हो सकती है. जबकि अपने घर में पाकिस्तान टीम हर हाल में पांचों टेस्ट मैच जीतना चाहेगी. इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है.

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

अगर WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस टॉप पर मौजूद है. पाकिस्तान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि श्रीलंका तीसरे और भारत चौथे स्थान पर मौजूद है. इंग्लैंड पांचवें नंबर पर खिसक गया है.