WPL Mega Auction से अचानक बाहर हुई स्टार खिलाड़ी, नीलामी से ठीक पहले इस कारण नाम लिया वापस

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन के लिए गुरुवार 27 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इस बार WPL में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की भी किस्मत का फैसला होगा. मगर ऑक्शन शुरू होने कुछ ही घंटे पहले एक स्टार खिलाड़ी ने खुद ही अपनी किस्मत का फैसला कर लिया है. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने WPL मेगा ऑक्शन से अचानक अपना नाम वापस ले लिया है. ये खिलाड़ी हैं बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासन, जो पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थीं.

गुरुवार को नई दिल्ली में दोपहर साढ़े 3 बजे से नीलामी होनी है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी नीलामी में उतर रहे हैं क्योंकि लीग के 3 साल का साइकल पूरा हो चुका है और ऐसे में इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम 5 खिलाड़ी रिटेन करने का ही विकल्प मिला था. ऐसे में कई मशहूर और दमदार प्रदर्शन करने वाले नामों को भी ऑक्शन का रास्ता देखना पड़ा है और जोनासन भी इनमें से हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था.

जोनासन ने नए सीजन के लिए अपना नाम ऑक्शन में दिया था लेकिन 27 नवंबर को ही उनके इस नीलामी से बाहर होने की खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 साल की ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेस जोनासन ने ये फैसला चोट की वजह से लिया है. जोनासन को कंधे में चोट लगी है और पिछले कुछ समय से वो इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं और फिलहाल पूरी तरह फिट होती हुई नहीं दिख रही हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, WPL आयोजकों की ओर से इसकी जानकारी बुधवार 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजी को दे दी गई थी.