WPL 2026 RCB Women vs GG Women: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025-26 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का दबदबा देखने को मिल रहा है. सीजन के 9वें मैच में RCB ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया और एकतरफा जीत हासिल की. इसी के साथ आरसीबी ने जीत की हैट्रिक भी लगा थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. वहीं, गुजरात जायंट्स को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना किया.
राधा यादव- ऋचा घोष की दमदार पारियां
इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन RCB की शुरुआत बेहद खराब रही. पावरप्ले में RCB ने सिर्फ 45 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद राधा यादव और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. राधा यादव ने 47 गेंदों पर 66 रन बनाए. वहीं, ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में 28 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 105 रन जोड़े. इसके बाद नादिन डी क्लर्क ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन तक पहुंचा दिया.
दूसरी ओर गुजरात जायंट्स के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा काश्वी गौतम ने 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम भी 1-1 सफलता अपने नाम करने में कामयाब रहीं.
श्रेयंका पाटिल ने खोला पंजा
चेज में गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजों ने ज्यादा देर तक बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया और गुजरात से मैच को काफी दूर कर दिया. इस दौरान श्रेयंका पाटिल ने कमाल की गेंदबाजी की. श्रेयंका पाटिल ने 3.5 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए. जिसके चलते गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और आरसीबी ने 32 रनों से ये मैच अपने नाम किया.
श्रेयंका पाटिल के अलावा लॉरेन बेल एक बार फिर चमकीं. इस मैच में लॉरेन बेल ने कुल 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 23 रन ही दिए. अरुंधती रेड्डी और नादिन डी क्लर्क ने भी 1-1 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया. जिसके चलते आरसीबी 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई हैं.