WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज को हुआ 12 लाख रुपये का नुकसान

Jemimah Rodrigues: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज को WPL 2026 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जेमिमा को ये नुकसान मैच के तुरंत बाद हुआ. दरअसल, जेमिमा को टीम की हार के साथ-साथ मैच में स्लो ओवर रेट की मार भी झेलनी पड़ी है. उस स्लो ओवर रेट के जुर्माने के तौर पर ही उनके मैच फीस से 12 लाख रुपये काटे गए हैं.

खबर अपडेट हो रही है..