दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. पिछले लगातार 3 सीजन की रनर-अप रही दिल्ली की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत रही थी. मगर नई कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्ज ने एक मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली को मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. मुंबई से मिले 155 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. ये फ्रेंचाइजी की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है, जबकि मौजूदा चैंपियन मुंबई की लगातार तीसरी और कुल चौथी हार है.
वडोदरा में मंगलवार 20 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजी के मोर्चे पर अच्छी शुरुआत की. उसके गेंदबाजों ने 4.1 ओवर में सिर्फ 21 रन तक मुंबई के दोनों ओपनर्स को पवेलियन लौटा दिया था. मगर यहां पर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने 78 रन की बेहतरीन साझेदारी कर दिल्ली की मुश्किलें बढ़ा दीं.
मुंबई की ये दिग्गज जोड़ी दिल्ली पर हावी हो रही थी. ऐसे में युवा स्पिनर श्री चरणी ने कौर को आउट कर टीम की वापसी कराई. हालांकि सिवर-ब्रंट ने एक दमदार अर्धशतक लगाकर टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. सिवर-ब्रंट ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए और नाबाद रहीं. चरणी ने 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों की बारी थी. टीम को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य मिला था. संयोग से इससे पहले दिल्ली ने सीजन में जो इकलौती जीत दर्ज की थी, उसमें भी उसे यूपी वॉरियर्स की ओर से 155 रन का ही लक्ष्य मिला था. एक बार फिर ये टार्गेट दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुभ साबित हुआ. मगर इसे संभव बनाया ओपनर लिजेल ली की विस्फोटक पारी ने. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 44 रन कूटे और शेफाली वर्मा के साथ 63 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
(खबर अपडेट हो रही है)