वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के रिटेंशन का ऐलान हो चुका है. सभी पांचों टीमों ने कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है वहीं दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली जैसी खिलाड़ी रिलीज भी की गई हैं. आइए आपको बताते हैं रिटेन हुई 17 खिलाड़ियों की सैलरी. किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिलने वाला है, कौन है इस मामले में नंबर 1? हैरानी की बात ये है कि महिला वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को पैसा मिलने वाला है, जानिए उनकी पूरी डिटेल.
किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा?
हरमनप्रीत कौर से ज्यादा पैसा चार खिलाड़ियों को मिलने वाला है. हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 2.5 करोड़ में रिटेन किया है और उनसे ज्यादा पैसा मुंबई की टीम नेट सिवर ब्रंट को दे रही है. इस खिलाड़ी को एक सीजन के 3.5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें हेली मैथ्यूज (1.75 करोड़), अमनजोत कौर (1 करोड़), जी कमलिनी (50 लाख) का नाम भी शामिल है.
दिल्ली कैपिटल्स की 5 खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों
दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को एक समान पैसा दिया है. जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड और मारिजन काप को 2.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. निकी प्रसाद को 50 लाख रुपये में रिटेन किया गया है.
RCB ने 4 खिलाड़ी रिटेन किए
RCB ने अपनी चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें कप्तान स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. विकेटकीपर ऋचा घोष को 2.75 करोड़ रुपये हासिल होंगे. एलिस पैरी को 2 करोड़ और श्रेयंका पाटिल को 60 लाख रुपये दिए जाएंगे.
गुजरात और यूपी ने किसे कितना पैसा दिया?
गुजरात की टीम ने महज 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें कप्तान एश्ली गार्डनर का नाम शामिल है. उन्हें एक सीजन के 3.5 करोड़ रु. मिलेंगे. बेथ मूनी को 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यूपी वॉरियर्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया है. श्वेता शेरावत को 50 लाख रुपये में रिटेन किया गया है.