WPL 2026 Retention List: दीप्ति शर्मा को नहीं किया गया रिटेन, सभी टीमों की लिस्ट आई सामने

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) से ऑक्शन से पहले सभी 5 फ्रेंचाइजी की ओर से रिटेन की गई खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई गई है. इस बार सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना है. बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगी. ऑक्शन में इस बार राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी किया जाएगा. वहीं, रिटेंशन के लिए सबसे चौंकाने वाला फैसला यूपी वॉरियर्स ने लिया है, जिन्होंने सिर्फ 1 खिलाड़ी को रिटेन किया है और बाकी पूरी टीम को रिलीज कर दिया है.

दीप्ति शर्मा को नहीं किया गया रिटेन

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ श्वेता सेहरावत को रिटेन करने का फैसला लिया है. जिसका मतलब है कि वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं दीप्ति शर्मा को रिलीज कर दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली भी रिटेन नहीं की गई हैं. ऐसे में ये स्टार खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग, न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर जैसी स्टार खिलाड़ियों को भी उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है.

दूसरी ओर, भारतीय सितारों हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा को उनकीअपनी टीमों ने रिटेन कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5-5 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. वहीं, डिफेंडिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. गुजरात जायंट्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ी और यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ 1 खिलाड़ी रिटेन की है.

27 नवंबर को होगा ऑक्शन

दिल्ली में होने वाले ऑक्शन के लिए हर फ्रैंचाइज को 15 करोड़ रुपए का पर्स दिया गया है. जिस भी फ्रैंचाइज ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसके 15 करोड़ के पर्स से 9.25 करोड़ रुपए काटे जाएंगे. जबकि चार के लिए यह कटौती 8.75 करोड़ रुपए, तीन के लिए 7.75 करोड़ रुपए, दो के लिए 6 करोड़ रुपए और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपए हैं. रिटेन की गई खिलाड़ियों में पहली खिलाड़ी को 3.5 करोड़ रुपए, दूसरी खिलाड़ी को 2.5 करोड़ रुपए, तीसरी खिलाड़ी को 1.75 करोड़ रुपए, चौथी खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए और 5वीं खिलाड़ी को 50 लाख रुपए मिलेंगे.

रिटेन की गई खिलाड़ियों की लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स : एनाबेल सदरलैंड, मारिजान काप, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, निकी प्रसाद.

मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर, नैट सिवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी और हेली मैथ्यूज.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल.

गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी.

यूपी वॉरियर्स : श्वेता सेहरावत.