हार के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ कहा कि टीम से आखिरी ओवर में चूक हुई और गेंदबाजी में एक भी अच्छी गेंद नहीं डाली जा सकी. उन्होंने इसे सीख मानते हुए अगले मुकाबले पर फोकस करने की बात कही.
आखिरी ओवर में हाथ से फिसला मैच
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि नादिन डी क्लार्क जैसी बल्लेबाज को आखिरी ओवर में मौका देना भारी पड गया. उन्होंने माना कि टीम ने कैच और मौके गंवाए. अगर आखिरी ओवर में एक भी बेहतर गेंद डाली जाती तो नतीजा मुंबई के पक्ष में हो सकता था. हरमनप्रीत ने कहा कि कई बार बल्लेबाज मजबूत इरादे के साथ उतरती है और ऐसे में छोटी सी गलती भी मैच का रुख बदल देती है.
डी क्लार्क बनीं RCB की जीत की हीरो
RCB की जीत में नादिन डी क्लार्क का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने पहले गेंद से कमाल किया और चार विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी में जिम्मेदारी संभालते हुए अर्धशतक जमाया. आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर उन्होंने टीम को जीत दिला दी. यह रन चेज WPL इतिहास के सबसे रोमांचक पलों में शामिल हो गया.
पावर प्ले में खराब रही मुंबई की शुरुआत
हरमनप्रीत कौर ने पहली पारी पर भी बात की. उन्होंने माना कि मुंबई इंडियंस को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने से दबाव बना. हालांकि जैसे जैसे मैच आगे बढा पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई. उन्होंने कहा कि टीम अगले मैच से पहले बैठकर रणनीति पर चर्चा करेगी ताकि शुरुआत मजबूत की जा सके.
अगले मैच पर फोकस करने की बात
हार से निराश हरमनप्रीत ने साफ किया कि WPL जैसे टूर्नामेंट में ऐसे करीबी मुकाबले आम बात हैं. उन्होंने कहा कि एक मैच की हार को लेकर ज्यादा सोचने से अगले मुकाबले पर असर पडेगा. टीम को जल्दी ही इससे बाहर निकलकर सुधार पर काम करना होगा. कप्तान ने भरोसा जताया कि मुंबई इंडियंस वापसी करना जानती है.
WPL रिकॉर्ड में दर्ज हुआ यह मैच
RCB ने आखिरी ओवर में 18 रन का लक्ष्य हासिल किया जो WPL इतिहास में दूसरा सबसे बडा सफल रन चेज है. इससे पहले 2023 में यूपी वॉरियरज ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 रन बनाए थे. इस जीत के साथ आरसीबी ने WPL 2026 में विजयी शुरुआत की जबकि मुंबई को आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की तलाश रहेगी.