नई दिल्ली में हुई महिला प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को एक करोड़ या उससे ज्यादा रकम मिली. इन खिलाड़ियों में एक ऑलराउंडर ऐसी रही जिसके पिता कभी क्रिकेट खेलने का विरोध करते थे. लेकिन महिला प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन में अब वो करोड़पति बन गई है. बात हो रही है वेस्टइंडीज की विस्फोटक ऑलराउंडर चेनेले हेनरी की जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है.
चेनेले हेनरी की कहानी
चेनेले हेनरी की बात करें तो इस खिलाड़ी का जन्म जमैका में 17 अगस्त, 1995 को हुआ था. 30 साल की इस खिलाड़ी को मीडियम पेस के अलावा लोअर ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी का टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग एवरेज 15.35 है. उनके नाम 22 विकेट भी हैं. पिछले सीजन ये खिलाड़ी यूपी वॉरियर्स के लिए महिला प्रीमियर लीग खेली थी जिसमें उन्होंने 7 मैचों में 196 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए थे. साथ ही 6 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए थे.
चेनेले हेनरी की खास बात ये है कि उनके पिता क्रिकेट के फैन तो थे लेकिन वो महिला क्रिकेट को सीरियस नहीं लेते थे. उन्होंने शुरुआती दिनों में अपनी बेटी के क्रिकेट खेलने का विरोध किया. वो चाहते थे कि उनकी बेटी एथलीट बने लेकिन चेनेली को क्रिकेट ही पसंद था. चेनेले ने अपने पिता को गलत साबित किया और आज देखिए वो महिला प्रीमियर लीग में इतनी बड़ी कीमत पर बिकी हैं.
इन खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा
चेनेले हेनरी के अलावा महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा हासिल करने वाली खिलाड़ी दीप्ति शर्मा रहीं. इस ऑलराउंडर को यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा. एमेली कर्र को 3 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने अपना बनाया. सोफी डिवाइन को 2 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. मेग लैनिंग को 1.9 करोड़ में यूपी वॉरियर्स की टीम में शामिल हुईं.