विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नए सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी 5 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेंशन का ऐलान कर दिया है. जहां दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक को रिटेन किया. (Photo: PTI)
अब 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें हर फ्रेंचाइजी को 15 करोड़ का ऑक्शन पर्स यानि बजट मिला है. मगर उससे पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सैलरी भी इसी ऑक्शन पर्स से काटी जाती है. ऐसे में ऑक्शन से पहले अब किस फ्रेंचाइजी के पास कितना ऑक्शन पर्स बचा है? चलिए आपको बताते हैं. (Photo: PTI)
इस मामले में सबसे आगे है यूपी वॉरियर्स, जो मेगा ऑक्शन में 14.5 करोड़ के मोटे बजट के साथ उतरेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रेंचाइजी ने सिर्फ अनकैप्ड खिलाड़ी श्वेता सहरावत को 50 लाख रुपये में रिटेन किया. फिर दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसके पास 9 करोड़ बचे हैं. फ्रेंचाइजी ने ऐश्ली गार्डनर (3.5 करोड़) और बेथ मूनी (2.5 करोड़) को रिटेन किया. (Photo: PTI)
तीसरे नंबर पर है 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जिसने अपने 4 स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया. RCB ने कप्तान स्मृति मंधाना (3.5 करोड़), ऋचा घोष (2.75 करोड़), एलिस पैरी (2 करोड़) और श्रेयंका पाटिल (60 लाख) को रिटेन किया. इस तरह टीम के पास 6.15 करोड़ बचते हैं. (Photo: PTI)
दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और इसलिए उसके पास 5.75 करोड़ बचे हैं. फ्रेंचाइजी ने नैट सिवर-ब्रंट (3.5 करोड़), कप्तान हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़), हेली मैथ्यूज (1.75 करोड़), अमनजोत कौर (1 करोड़) और जी कमलिनी (50 लाख) को रिटेन किया.
(Photo: PTI)
तीनों सीजन में फाइनल हारने वाली दिल्ली ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और उसके पास सबसे कम 5.7 करोड़ का बजट बचा है. DC ने जेमिमा रॉड्रिग्ज (2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (2.2 करोड़), एनाबेल सदरलैंड (2.2 करोड़), मारिजन काप (2.2 करोड़) और निकी प्रसाद (50 लाख) को रिटेन किया.
(Photo: PTI)




