WPL 2026 में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शब्निम इस्माइल मुंबई इंडियंस के लिए खेलती नजर आएंगी. दाएं हाथ की ये अनुभवी गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए आतंक का दूसरा नाम हैं क्योंकि वो महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज हैं. (फोटो-पीटीआई)
शब्निम इस्माइल ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐतिहासिक गेंद फेंकी थी. उन्होंने 132.1 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंक इतिहास रचा था. इस्माल ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को कई जीत दिलाई और अब ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को फिर चैंपियन बनाने के लिए तैयार है.(फोटो-पीटीआई)
शब्निम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 60 लाख रुपये में खरीदा. शब्निम इस्माइल जैसी तूफानी गेंदबाज के लिए ये रकम इसलिए कम है क्योंकि वो पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अकेले मैच पलटने का दम रखती हैं. साथ ही उनका अनुभव तो अनमोल है ही.(फोटो-पीटीआई)
शब्निम इस्माइल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन वो दुनियाभर में टी20 लीग खेलती हैं. ये खिलाड़ी WBBL, Women’s 100, WPL और WCPL जैसी बड़ी लीग में खेलती हैं. इनके नाम इंटरनेशनल टी20 में 123 विकेट हैं. महिला प्रीमियर लीग में इनके नाम 20 विकेट हैं.(फोटो-पीटीआई)
शब्निम इस्माइल ने अपने करियर में कई संघर्ष किए हैं. आपको बता दें ये खिलाड़ी कभी स्पीट पॉइंट टेक्नीशियन के तौर पर काम करती थी. वो रात-दिन काम करने के अलावा क्रिकेट प्रैक्टिस करती थीं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर भी बनना चाहा लेकिन क्रिकेट ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया और इसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.(फोटो-पीटीआई)



