Shikha Pandey: महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज शिखा पांडे पर जमकर पैसा बरसा है. इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन अंत में यूपी ने बाजी मारी. शिखा पांडे का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था लेकिन जैसा ही उनका नाम ऑक्शन में आया, आरसीबी और यूपी वॉरियर्स ने उन्हें खरीदने के लिए मानो अपनी तिजोरी खोल दी. आरसीबी ने 2.2 करोड़ रुपये तक शिखा पांडे पर बोली लगाई लेकिन अंत में यूपी वॉरियर्स ने 2.4 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया.
एयरफोर्स अधिकारी हैं शिखा पांडे
शिखा पांडे सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि देश की एयरफोर्स की अधिकारी भी हैं. शिखा ने गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और 2011 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला. फिलहाल वो विंग कमांडर हैं और हैदराबाद और जोधपुर में तैनात रहती हैं. शिखा पांडे का जन्म 12 मई, 1989 को आंध्र प्रदेश में हुआ लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई गोवा में हुई है. शिखा पांडे का बचपन गरीबी में बीता था, उनके पिता छोटे से व्यापारी थे और घर की आर्थिक स्थिति खराब थी. लेकिन शिखा को क्रिकेट से प्यार था. उन्होंने प्लास्टिक गेंदों से प्रैक्टिस की और वो रोज 40 किमी. साइकिल चलाकर प्रैक्टिस करने जाती थीं.
36-year-old Shikha Pandey goes for a whopping ₹2.4 crore to UP Warriorz
Even after performing well in the WPL & WBBL, selectors are ignoring her.
Said it before & saying it again that age is just a number if you are performing well. pic.twitter.com/W944nhyhVY
— TEJASH
(@LoyleRohitFan) November 27, 2025
शिखा पांडे का करियर
शिखा पांडे का संघर्ष तो आपने जान लिया आप जानिए उनके करियर की कुछ खास बातें. 36 साल की ये अनुभवी गेंदबाज 62 टी20 इंटरनेशनल में 43 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.4 रन प्रति ओवर है. महिला प्रीमियर लीग में शिखा पांडे ने 27 मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम है. शिखा पांडे का अनुशासन और अनुभव उन्हें एक हाई रेटेड खिलाड़ी बनाता है. यही वजह है कि महिला प्रीमियर लीग में उनपर इतना पैसा बरसा.

(@LoyleRohitFan) November 27, 2025