WPL 2026 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा ही पैसा, स्मृति मंधाना भी छूट सकती हैं पीछे

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर दिल्ली में आयोजित होने वाला है. इस इवेंट में कई ऐसे बड़े नाम उतरने वाले हैं जिनपर पैसा पानी की तरह बह सकता है. इन खिलाड़ियों को स्मृति मंधाना जैसी बड़ी खिलाड़ी से भी ज्यादा रकम मिल सकती है. बता दें मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं. इस बार 50 लाख रुपये बेस प्राइस ब्रैकेट में 19 खिलाड़ी हैं. 40 लाख में 11, 30 लाख में 88 खिलाड़ी शामिल हैं. बाकी खिलाड़ी 20 और 10 लाख रुपये के ब्रैकेट में हैं.

इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेगा सबसे ज्यादा पैसा

विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा पैसा हासिल करने की दौड़ में भारत की दो स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम दीप्ति शर्मा हैं, जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनीं. उनके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भारी-भरकम रकम मिल सकती है. अपनी स्विंग के लिए मशहूर रेणुका पावरप्ले में विकेट चटकाने में दम रखती हैं. इन दो नामों के अलावा इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टन बस मोटा पैसा खर्च हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली पर भी काफी पैसा बरस सकता है. इनके अलावा न्यूजीलैंड की एमेलिया कैर और साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलवार्ट पर भी बड़ा दांव लगाया जाना तय है.

WPL 2026 मेगा ऑक्शन की खास बातें

विमेंस प्रीमियर लीग का ये दूसरा मेगा ऑक्शन है, पिछली बार ये 2023 में हुआ था. मेगा ऑक्शन में पहली बार राइट टू मैच कार्ड्स का इस्तेमाल होगा, जो टीमों को मैच की बोली पर प्लेयर को वापस लेने की इजाजत देगा. बता दें स्मृति मंधाना अभी तक की सबसे महंगी प्लेयर हैं, जिन्हें आरसीबी 3.40 करोड़ रुपये देती है. उम्मीद है कि इस बार ये रिकॉर्ड टूटे.