WPL 2026: हरमनप्रीत कौर-नैट सिवर ब्रंट के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, जेमिमा रोड्रिग्स को मिली करारी हार

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराकर जीत का खाता खोला. मुंबई को सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में बाजी मारी. हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर ब्रंट की ओर से तूफानी पारियां देखने को मिली. फिर गेंदबाजों ने भी दिल्ली की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ढेर कर दिया और 50 रन से मैच अपने नाम किया.

हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

हरमनप्रीत कौर इस बार भी टॉस नहीं जीत सकीं और उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी. हालांकि, इसका असर खेल पर नहीं पड़ा और मुंबई ने बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया. भले ही अमेलिया केर पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी. लेकिन नैट सिवर ब्रंट ने गुनालन कमलिनी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. गुनालन कमलिनी ने 19 गेंदों पर 16 रन बनाए. इसके बाद हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर ब्रंट के बीच एक दमदार साझेदारी देखने को मिली, जिसके चलते मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए.

इस दौरान नैट सिवर ब्रंट ने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों पर 74 रन ठोके और वह नाबाद रहीं. हरमनप्रीत कौर ने ये रन 176.19 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इनके अलावा निकोला कैरी ने भी 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर शानदार अंदाज में पारी का अंत किया. दूसरी ओर, दिल्ली के लिए नंदनी शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. चिनेल हेनरी और श्री चरनी भी 1-1 सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं.

145 रन पर ढेर हुई दिल्ली की टीम

टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम कुछ खास नहीं कर सकी. पूरी टीम 19 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान चिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. शेफाली वर्मा भी 8 रन से आगे नहीं बढ़ सकीं. वहीं, लौरा वोल्वाड्ट ने भी सिर्फ 9 रन की पारी खेली.

मुंबई की ओर से अमेलिया केर और निकोला कैरी ने कमाल की गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं, नैट सिवर-ब्रंट ने बल्ले के बाद गेंद से धमाल मचाते हुए 2 शिकार किए. संस्कृति गुप्ता और शबनिम इस्माइल ने भी 1-1 सफलता अपने नाम की.