महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम की एक स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गई है और चौंकाने वाली बात ये है कि गुजरात जायंट्स को इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा. (PHOTO CREDIT- PTI)
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के चलते महिला प्रीमियर लीग 2026 का हिस्सा नहीं होंगी. भाटिया को हाल ही में ऑक्शन के दौरान गुजरात जायंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन वह चोट से उबर नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
गुजरात जायंट्स के लिए बुरी खबर ये भी है कि उन्हें यास्तिका भाटिया की जगह कोई दूसरी खिलाड़ी भी नहीं मिलेगी. दरअसल, भाटिया ऑक्शन से पहले ही चोटिल थीं.बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, ऑक्शन से पहले की चोटिल खिलाड़ियों के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं दिया जाएगा. (PHOTO CREDIT- INSTAGRAM)
यास्तिका भाटिया पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं. शुरुआती 3 साल वह मुंबई की टीम का हिस्सा थीं, जिसने 2 बार खिताब भी जीता है. लेकिन पिछला सीजन उनका कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. (PHOTO CREDIT- PTI)
गुजरात जायंट्स के लिए पहले तीन सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं. पहले दो सीजन में टीम आखिरी स्थान पर रही थी और टूर्नामेंट के पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रही. ऐसे में गुजरात जायंट्स की टीम इस बार अपने पहले खिताब का इंतजार खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेगी. (PHOTO CREDIT- PTI)



