विमेंस प्रीमियर लीग 2026 सीजन में लय में लौटती दिख रही दिल्ली कैपिटल्स की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. WPL 2026 के सबसे रोमांचक और नाटकीय मुकाबलों में से एक इस मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में गुजरात जायंट्स के हाथों सिर्फ 3 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन के आखिरी ओवर वाले कमाल के दम पर गुजरात ने दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया. गुजरात ने इस मैच में 174 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन दिल्ली 171 तक ही पहुंच सकी. इस तरह लगातार 2 जीत के बाद दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा, जबकि गुजरात को लगातार दूसरी जीत मिली.
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मंगलवार 27 जनवरी को खेले गए WPL 2026 के 17वें मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला और दोनों टीम अलग-अलग वक्त बढ़त की स्थिति में दिखीं. गुजरात से मिले 175 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली का टॉप और मिडिल ऑर्डर नाकाम साबित हुआ. सोफी डिवाइन और स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की बॉलिंग के सामने दिल्ली ने 14.3 ओवर में 100 रन तक ही 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से स्नेह राणा और निकी प्रसाद ने विस्फोटक साझेदारी करते हुए टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया.
आखिरी ओवर में दिल्ली को 9 रन की जरूरत थी और ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थीं. दिल्ली की जीत तय नजर आ रही थीं. डिवाइन ये ओवर करने आईं और अगली 6 गेंदों में उन्होंने बाजी पलट दी. ओवर की शुरुआती 2 गेंदों में तो वाइड समेत उन्होंने 4 रन खर्च दिए थे. ऐसे में आखिरी 4 गेंदों में सिर्फ 5 रन चाहिए थे लेकिन अगली 3 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया और राणा का विकेट झटक लिया. अब आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और निकी स्ट्राइक पर थीं. दिल्ली की बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला लेकिन कैच आउट हो गईं और गुजरात ने मैच जीत लिया.
इससे पहले गुजरात की ओर से ओपनर बेथ मूनी और तीसरे नंबर की बल्लेबाज अनुष्का शर्मा ने दमदार पारियां खेलीं, जिसने बड़े स्कोर की बुनियाद तैयार की. हालांकि इन दोनों के अलावा मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज अच्छा योगदान नहीं दे सकी, जिसके चलते टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने की संभावना कम होने लगी थी. मगर 9वें नंबर की बल्लेबाज तनुजा कंवर ने आखिरी ओवर्स में सिर्फ 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 21 रन कूट दिए. दिल्ली की ओर से 7 वाइड समेत 18 एक्स्ट्रा रन ने भी गुजरात की मदद की. दिल्ली के लिए श्रीचरणी ने 4 विकेट झटके.
(खबर अपडेट हो रही है)