WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, सिर्फ 25 की उम्र में इस खिलाड़ी को मिली कमान

Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 से पहले टीम को नई कप्तान मिल गई है. दरअसल, इस बार ऑक्शन से पहले दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मेग लैनिंग को टीम से रिलीज कर दिया था. जो टीम की कप्तान भी थीं, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अब नई कप्तान चुननी पड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए 25 साल की एक स्टार खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी है, जो पिछले सीजन में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही थी.

दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग के 2026 सीजन के लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को टीम की कप्तान नियुक्त किया है. 25 साल की जेमिमा रॉड्रिग्स लीग के पहले सीजन से ही दिल्ली की महत्वपूर्ण खिलाड़ी रही हैं और ऑक्शन में उनकी पहली पसंद थीं. हाल ही में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में जेमिमा रॉड्रिग्स ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने बड़े मंच पर दबाव झेलने की क्षमता को साबित किया था, जिसके चलते अब वह पहली बार इस लीग में कप्तानी करने वाली हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में जेमिमा रॉड्रिग्स अब तक 27 डब्ल्यूपीएल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 139.67 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि लीग के तीनों सीजन में वह हर फाइनल में टीम का हिस्सा रही हैं. वह न सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग में भी टीम के लिए बड़ी मैच विनर साबित होती हैं. अपनी नई भूमिका पर बोलते हुए रोड्रिग्स ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जाना एक सम्मान की बात है, और इस टीम की कप्तानी करने के लिए मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं मालिकों और सहयोगी स्टाफ की बहुत आभारी हूं. यह वास्तव में मेरे और मेरे परिवार के लिए एक खास साल रहा है, वर्ल्ड कप जीतना और अब एक ऐसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी मिलना, जिसने डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन से ही मेरे दिल में एक बहुत ही खास स्थान रखा है.’