WPL 2026: नैट सिवर के ऐतिहासिक शतक ने दिलाई MI को अहम जीत, RCB की लगातार दूसरी हार

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए जीत की राह पर वापसी की है. WPL 2026 के अपने 7वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टेबल टॉप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रन से हरा दिया. स्टार ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट के ऐतिहासिक शतक के दम पर मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बेंगलुरु का टॉप और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया लेकिन युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने 90 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, जो नाकाफी रहा. इस तरह मुंबई ने बेंगलुरु से पहले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर किया और प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा.

वडोदरा में सोमवार 26 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की दो विदेशी ऑलराउंडर्स का जलवा रहा. इसकी शुरुआत बल्लेबाजी से हुई, जब पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद हेली मैथ्यूज और नैट सिवर-ब्रंट ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 131 रन की साझेदारी की. मैथ्यूज 56 रन (39 गेंद) बनाकर आउट हुईं लेकिन सिवर-ब्रंट (100 रन, 57 गेंद, 16 चौके, 1 छक्का) अंत तक टिकी रहीं और 20वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. वो WPL में शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. RCB के लिए लॉरेन बेल ने 2 विकेट लिए.

(खबर अपडेट हो रही है)